मुंबई से मिले इनपुट के बाद एटीएम में लूट का प्रयास विफल, एसएचओ ने नाले में कूदकर पकड़ा बदमाश

नई दिल्ली। उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना अंतर्गत प्रधान एंक्लेव में शुक्रवार रात एक शख्स ने एटीएम को निशाना बनाया। लेकिन मुंबई से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और स्थानीय थानाध्यक्ष ने नाले में कूद बदमाश को दबोच लिया। आरोपी का नाम अर्जुन उर्फ पंडित (24) बताया गया है। वह बुराड़ी इलाके का ही रहने वाला है। इसके पास से एक पेंचकस, एटीएम का डैमेज पार्ट, टेप व कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि नवी मुंबई की ई सर्विलांस टीम की ओर से देर रात करीब दो बजे एक इनपूट पुलिस को दिया। बताया गया कि प्रधान एंक्लेव बुराड़ी में बदमाश बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर छेड़छाड़ कर रहे हैं। उन्होंने एटीएम भी रिमूव कर दिया था। यह पता चलते ही कमांड रुम ने आगे मैसेज फ्लैश किया। बुराडी थाने के एसएचओ राजेन्द्र प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एटीएम से करीब 100 मीटर पहले एक आदमी हेलमेट और पोटली के साथ भागता नजर आया। यह देख एसएचओ ने ड्राइवर से उसका रास्ता ब्लॉक करने को कहा। पुलिस को नजदीक आते देख वह नाले में कूद गया।
उसे पकड़ने के लिए एसएचओ ने भी नाले में छलांग लगा दी। बदमाश ने एसएचओ के साथ मारपीट भी की लेकिन उन्होंने उसे भागने में कामयाब नहीं होने दिया। इस बीच मौके पर पीसीआर स्टाफ भी पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। पूछताछ व जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदि है। पुलिस अब उसके रिकॉर्ड खंगाल रही है। बदमाश को पकड़ते समय एसएचओ को कुछ चोटें भी आई है। नजदीकी अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार लेना पड़ा। पुलिस अब वारदात में शामिल आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है।
सबसे ज्यादा चोरी होते है पानी के मीटर
प्रधान एंक्लेव में लंबे समय से चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां सबसे ज्यादा चोरी पानी के मीटर हुए है। शायद ही कोई रात ऐसी हो जब दो चार घरों के पानी के मीटर चोरी न हुए हो। ऐसा भी नहीं है कि लोगों ने नई मीटरों की चोरी को लेकर बुराड़ी थाना पुलिस से शिकायतें न की हो। तमाम शिकायतों के बावजूद पुलिस इन चारों को पकड़ने में या इन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। प्रधान एंक्लेव में जगह जगह लगे सरकारी व निजी सीसीटीवी कैमरों में मीटर चोरी करते व अन्य की चोरी की फुटेज वायरल होती रहती है।
लेकिन पुलिस इनको पकड़ने में नाकाम ही रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस को कभी गश्त करते नहीं देखा गया। अब से तीन चार साल पहले रात को गश्त होती थी और पुलिस वाले सुबह शाम कॉलोनी में गश्त करते दिखाई पड़ते थे। लेकिन अब तो गश्त पर पुलिस कब आती है यह कोई बिरला ही बता सकता है। लोगों का आरोप है कि विजय कॉलोनी में 24 घंटे अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। लेकिन पुलिस इसकी रोकथाम करने में विफल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS