स्वास्थ्य मंत्री के नाम ऑनलाइन ठगी का प्रयास : अफसरों से मंत्री के नाम पर मांगे पैसे, मंत्री ने दर्ज कराया मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेशानुसार उनके निवास कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में बताया गया है कि वाट्सअप के माध्यम से मंत्री सिंहदेव के नाम एवं उनकी फोटो का दुरूपयोग करते हुए दो फर्जी मोबाइल नंबर से फोन मैसेज के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर उनसे छल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति की ओर से मोबाइल नम्बर 7976620188 एवं 8369687927 तथा अन्य संभावित नम्बरों से वाणिज्यिक कर विभाग के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर वाट्सअप मैसेज किया गया है। इसमें उनसे अमेजन-पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर रकम की ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस विषय में वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ वाणिज्यकर उपायुक्त हेमंत सिन्हा, तरूण किरण एवं राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने जब स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निवास कार्यालय को इस मामले की जानकारी देते हुए इसकी सत्यता के संबंध में जानकारी मांगी गई तो इस प्रकार के मैसेज पूर्णतः भ्रामक, असत्य तथा फर्जी होना और मंत्री सिंहदेव की ख्याति को हानि पहुंचाने के आशय तथा वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से छल करने के उद्देश्य से किया जाना पाया गया। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री सिंहदेव की ओर से सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।




© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS