दिल्ली में बदमाश बेखौफ, 4 साल की बच्ची का अपहरण का प्रयास, पुलिस ने एक को दबाेचा

दिल्ली में बदमाश बेखौफ, 4 साल की बच्ची का अपहरण का प्रयास, पुलिस ने एक को दबाेचा
X
पुलिस ने जानकारी दी कि ये बदमाश बाइक पर आए थे और बच्ची को अकेले खेलता देख बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की थी। पर सफल नहीं हो सके। ये बाइक चोरी की है और इसके साथ हमें हथियार और कारतूस भी मिले है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने एक बदमाश को पकड़ लिया है।

दिल्ली के शकरपूर इलाके से बच्ची के अपहरण के प्रयास का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। उस फुटेस में दिख रहा है कि टू व्हीलर पर दो बदमाश बच्ची को उठा कर भागने के प्रयास में है परंतु बच्ची के रोने पर मां निकल कर आ जाती है और जान पर खेलकर बच्ची को बदमाशों से बचा लेती है। मां के शोर मचाने पर पड़ोसी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करते है तो बदमाश हथियार दिखा कर फरार हो जाते है।

पुलिस ने जानकारी दी कि ये बदमाश बाइक पर आए थे और बच्ची को अकेले खेलता देख बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की थी। पर सफल नहीं हो सके। ये बाइक चोरी की है और इसके साथ हमें हथियार और कारतूस भी मिले है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने एक बदमाश को पकड़ लिया है।

पूछताछ में उस बदमाश ने खुलासा किया इस अपहरण के लिए बच्ची के करीबी रिश्तेदार ने पैसे दिये थे। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है और आगे की कार्रवाई में लग गई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दूसरे आरोपी और उस रिश्तेदार को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह मामला एक दिन पहले यानि मंगलवार का है जब शकरपुर में एक बच्ची बारिश खत्म होने के बाद घर से खेलने के लिए बाहर आती है और फिर टू व्हीलर पर दो बदमाश आते है और बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करते है जैसे ही बच्ची को उठाते है वैसे ही बच्ची रोने लगती है बच्ची की आवाज सुनने पर मां आ जाती है(

पहले बदमाशों से बच्ची को छिनती है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करती है। चिलाने की आवाज सुनकर गली के लोग भी आ जाते है और उन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करते है तभी बदमाश भागने लगते है पर ज्यादा लोगों के आने पर घिरा हुआ महसूस करने पर बदमाश हथियार दिखाने लगते है। जिसके डर लोग हट जाते और वह बदमाश भाग जाते है।

Tags

Next Story