ऑटो टैक्सी चालक आज दिल्ली सचिवालय पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। लगातार बढ़ती सीएनजी कीमतों से नाराज व अन्य मांगों के समर्थन में दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालक आज बुधवार को दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का आह्वान दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ व दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन ने किया है। खबर है कि इस प्रदर्शन के बाद चालक जल्द ही दिल्ली में हड़ताल जैसा कठोर कदम उठा सकते है जिसकी तैयारी चल रही है। इस बारे में संगठन के महामंत्री राजेश सोनी ने बताया कि दिल्ली सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा ऑटो टैक्सी चालक, आरटीवी चालक व बस चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
जहां गत करीब आठ महीनों में सीएनजी के दामों में लगभग 70 प्रतिशत दाम की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ आज तक ना तो किराया बढ़ाया गया और ना ही सरकार ने सीएनजी के दामों पर सब्सिडी देने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दे रखी है, ई- रिक्शा अंधाधुंध सड़कों पर दौड़ रहे है। जबकि उपराज्यपाल की तरफ से केवल 236 सड़कों पर ही ई रिक्शा चलाने की अनुमति है। रेडियो टैक्सी भी मनमानी करते हुए हमारे रोजगार पर लात मारती रही है।
उन्होंने कहा कि काली पीली टैक्सी के किराए बढ़ाने पर सरकार कदम वापस खीच चुकी है। हम लंबे समय से मांग करते आए है कि बेशक किराया मत बढ़ाओ लेकिन हमें सीएनजी गैस पर सब्सिडी दे दो। लेकिन दोनों में से किसी को भी दिल्ली सरकार ने नहीं माना है। ऐसे में हम चालकों के सामने भूखों मरने की नौबत आ चुकी है। लोन की किस्तों को भरने के लिए पैसे नहीं है, बच्चों के लालन पालन में बुरी तरह टूट चुके हैं। ऐसे में हमारे पास विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे, अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी तो हड़ताल जैसे सख्त कदम उठाना हमारी सबसे बड़ी मजबूरी होगी। जिसकी जिम्मेदार खुद केजरीवाल सरकार होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS