अयोध्या राम भूमि पूजन: यहां जानिये पीएम मोदी की बारीक चीजें, जिन्हें शायद आप कर गये नजरअंदाज

देश के लिए आज विशेष महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी पारम्परिक भेषभूषा धोती कुर्ता में नजर आए और कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये तमाम सावधानी भी बरती जैसे मुंह पर मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा।उन्होंने सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे। मंदिर में जाने से पहले हाथों को सेनिटाइज किया और पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने हिंदू रिवाज के तहत दक्षिणा भी दी।
हनुमान गढ़ी के बाद सीधे रामलला के लिए रवाना हो गए। यहां पीएम मोदी ने रामलला के आगे शाश्वतम प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने रामलला की आरती की। आरती संपन्न होने के बाद पीएम मोदी सीधा भूमि पूजन में शामिल होने के लिए चल दिए। इस दौरान कुछ ऐसी बातें हम आपकों बताएंगे जिन्हें आपने देखा लेकिन आप उन्हें नजरअंदाज कर गए। सबसे पहले बात करते है हम रामलला की आरती की। जब आरती संपन्न करने के बाद पीएम मोदी जब भूमि पूजन के लिए जा रहे थे तब उन्होंने हिंदू मान्यता को निभाते हुये भगवान की ओर पीठ न करके सीढ़ियों से उतरे।
भूमि पूजन के दौरान भी कई बातें ऐसी है जिन पर शायद ही गया हो। भूमि पूजन में बैठने के दौरान पीएम मोदी के हाथ में एक धातु देखी होगी। जिन्हें वो कार में भूल आये थे। इस धातु को लेने के लिए वो अपने बॉडीगार्ड से मंगवाया और यह धातु पूजा के बाद दान में देंगे। कोरोना काल के बीच में हो रहे इस भूमि पूजन में बैठे तमाम लोगों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था, लेकिन इस दौरान एक पंडित बिना मास्क के दिखाई दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि पीएम मोदी के करीब भी गया और उन्हें पूजा विधि भी समझायी। यह देख भूमि पूजन करवा रहे प्रमुख पंडित ने उस पंडित को मास्क लगाने की हिदायत दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS