Baba Ka Dhaba: जानें जिसने बाबा को किया फेमस उसी ने क्यों दिया धोखा!

Baba Ka Dhaba: जानें जिसने बाबा को किया फेमस उसी ने क्यों दिया धोखा!
X
Baba Ka Dhaba: हाली में लोकप्रिय हुये बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के साथ धोखा हुआ है और ये धोखा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वहीं यूट्यूबर गौरव वासन है जिसने बाबा का ढाबा को वीडियो में कवर कर उनको फेमस किया था। जिसके बाद रातों रात बाबा का ढाबा पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया था।

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस बार बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के साथ धोखाधड़ी और हेराफेरी की खबर आई है। बाबा ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि हाली में लोकप्रिय हुये बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के साथ धोखा हुआ है और ये धोखा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वहीं यूट्यूबर गौरव वासन है जिसने बाबा का ढाबा को वीडियो में कवर कर उनको फेमस किया था। जिसके बाद रातों रात बाबा का ढाबा पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया था। बाबा ने गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है।

पुलिस के मुताबिक, बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने जानबूझकर अपना और अपने रिश्तेदारों का बैंक खाते डिटेल की जानकारी दान करने वालों को दिया ताकि उनके बैंक खाते में डोनेशन किये गये सारे पैसे आ सके। बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि गौरव वासन ने मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी और दान किये गये पैसे अपने पास रख लिये।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 80 साल के कांता प्रसाद का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था जिसके बाद वह रातों रात लोकप्रिय हो गये थे उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा था। सोशल मीडिया पर पहले भी बाबा को लोगों का समर्थन मिला था अब जब बाबा के साथ धोखे की खबर आई है तो लोग दोबारा से बाबा के साथ खड़े हो गये है।

Tags

Next Story