शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, 6 लीटर से ज्यादा शराब घर में मिली तो होगी कार्रवाई

शराब के पीने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शराब के शौकिनों के लिए अब घरों में बार बनाने पर भी सरकार की पैनी नजर होगी। क्योंकि अब लोगों के लिए घर में अपना बार बनाने का शौक भी महंगा होने जा रहा है। यूपी सरकार को अब उन्हें इसके लिए हर साल राजस्व देना होगा। नई आबकारी नीति के अनुसार घर में छह लीटर से ज्यादा शराब या बीयर रखने पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होगा।
लाइसेंस के लिए 51 हजार फीस
यूपी सरकार ने लाइसेंस के लिए सिक्योरिटी फीस 51 हजार रुपये तय की गई है। यह लाइसेंस एक साल के लिए दिया जाएगा और आपको हर साल इसे दोबारा रिन्यू कराना होगा। लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए हर साल 12 हजार रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है, जिन्होंने अपने घर में निजी बार बना रखे हैं और उसमें वह महंगी विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक रखते हैं, जिसे वह स्टेट्स सिंबल से भी जोड़कर देखते हैं।
किसी भी शराब की दुकान पर सरकारी और ठेका शब्द नहीं लिखा जाएगा
इसके साथ ही प्रशासन के निर्देश पर अब किसी भी शराब की दुकान पर सरकारी और ठेका शब्द नहीं लिखा जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि शासन से नए आदेश जारी किए हैं। इनके अनुसार अब शराब की दुकानों पर सरकारी और ठेके शब्द को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब कहीं पर भी देशी, अंग्रेजी शराब, बीयर और भांग की दुकानों पर सरकारी और ठेका शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी दुकान संचालकों को निर्देश किए जा रहे हैं। जिले में देशी, अंग्रेजी और बीयर की 391 दुकानें हैं और अब सभी पर ठेकों के स्थान पर दुकान लिखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS