बिहार के बाद दिल्ली में लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, Kapil Mishra ने लोगों से की ये अपील

Bageshwar Dham in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी बहुत जल्द बागेश्वर दरबार लगेगा। अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) जुलाई में दिल्ली आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 5 से 8 जुलाई तक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बाबा की कथा का आयोजन किया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिल्ली आने की खबर मिलते ही बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली में पधार रहें हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 10, 2023
दिल्ली में श्री @bageshwardham जी का प्रवास जुलाई में रहेगा
अगर आप पवित्र कलश यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं या कार्यक्रम में जुड़ना चाहते है तो @RaviGupta_Ind जी को संपर्क कीजिए
जय श्री राम https://t.co/fotq4GFsuh
रामलीला मैदान में 4 दिनों तक चलेगा दरबार
भाजपा के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) से लेकर रवि गुप्ता अपने-अपने तरीके से बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में लोगों से पहुंचने का आग्रह कर रहे हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बागेश्वर सरकार (Bageshwar Sarkar) दिल्ली में पधार रहे हैं। दिल्ली में बागेश्वर बाबा का प्रवास 5 से 8 जुलाई तक रहेगा। अगर आप पवित्र कलश यात्रा में शामिल होना चाहते हैं या उनके कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं, तो रवि गुप्ता से संपर्क कीजिए।
वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता रवि गुप्ता (BJP leader Ravi Gupta) ने ट्वीट कर कहा कि बागेश्वर बाबा का दिल्ली दरबार 5 से 8 जुलाई तक लगेगा। सोशल मीडिया के योद्धाओं के लिए मेरी तरफ से विशेष आमंत्रण है। मेरे ट्वीट (Tweet) को रिट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूचना पहुंचाएं।
Also read: पटना में बागेश्वर बाबा की धूम, भीड़ बढ़ने से कथा हुई रद्द
पटना में लग चुका है बागेश्वर दरबार
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिल्ली आगमन के बाद 5 जुलाई को कलश यात्रा होगी। उसके बाद यज्ञ होगा। अंत में यानी 8 जुलाई को बाबा बागेश्वर के भक्त उनके दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले मई महीने में बाबा पटना (Patna) में कथा संपन्न करके आए हैं। वहां उन्होंने बिहार (Bihar) की जनता से कहा था कि बिहार की 12 से 13 करोड़ आबादी है। यदि केवल 5 करोड़ लोग अपने माथे पर तिलक लगाकर निकलें और अपने मकानों की छत पर भगवा ध्वज लगा लें, तो भारत हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनने की ओर अग्रसित हो जाएगा।
Also read: बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री से शादी करने के लिए पदयात्रा पर निकली मेडिकल छात्रा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS