बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने GIFI में जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब, इंश्योरेंस इंडस्ट्री में विश्व में रचा इतिहास

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने GIFI में जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब, इंश्योरेंस इंडस्ट्री में विश्व में रचा इतिहास
X
भारत के लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्योरर्स में से एक, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 3 जुलाई को पुणे में मेजबानी की। ये मेजबानी अब तक के पहले जनरल इंश्योरेंस फेस्टिवल ऑफ इंडिया जीआईएफआई है। इस क्रायक्रम में आधिकारिक तौर पर एक इंश्योरेंस सम्मेलन में सबसे बड़ी उपस्थिति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

नई दिल्ली: भारत के लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्योरर्स में से एक, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 3 जुलाई को पुणे में मेजबानी की। ये अब तक के पहले जनरल इंश्योरेंस फेस्टिवल ऑफ इंडिया जीआईएफआई की मेजबानी है। इस क्रायक्रम में आधिकारिक तौर पर एक इंश्योरेंस सम्मेलन में सबसे बड़ी उपस्थिति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। इस रिकॉर्ड में 5235 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने इंश्योरेंस इंडस्ट्री में दुनियाभर में इतिहास रच दिया है। इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि की घोषणा जीआईएफआई के मुख्य आयोजन में की गई।

कंपनी ने पूर्व जीआईएफआई पुरस्कारों की घोषणा की थी, जिसमें इंश्योरेंस इंडस्ट्री में शीर्ष क्रम के हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस एडवाइजर्स के नाम दर्ज किए गये थे। इस कार्यक्रम में पांच घोषित श्रेणियों में 2000 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। एक स्वतंत्र प्रक्रिया समीक्षक और जजों के तीसरे पक्ष के पैनल द्वारा आयोजित एक कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर, कंपनी ने इंडियन जनरल इंश्योरेंस फेस्टिवल में प्रत्येक श्रेणी के लिए विजेताओं और उपविजेताओं की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया।

बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव बजाज के साथ अन्य प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों जैसे आलियांज पार्टनर्स इंडिया की सीईओ चारु कौशल, इंटरनेशनल हेल्थ के ब्रोकर और क्लाइंट रिलेशंस एपीएसी रीजनल लीडर मैथ्यू स्टालगिस, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के फाउंडर चेयरमैन एंड एमडी डॉ. अरोकियास्वामी वेलुमणि, बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ गणेश मोहन, ट्रेंड माइक्रो इंडिया और सार्क कंट्री हेड विजेंद्र कटियार, जीओक्यूआईआई के फाउंडर एंड सीईओ और इंफ्लुएंसर विशाल गोंदल, रेड एफ़एम और मैजिक एफएम की सीओओ और डायरेक्टर निशा नारायणन, ग्रेटर साउथ ईस्ट एशिया सीईओ स्टीव वाटकिंस, लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एसएम, वीएसएम और बजाज फिनसर्व हेल्थ के सीईओ देवांग मोदी सहित अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघल ने कहा कि इंश्योरेंस समाज पर अत्यधिक सकारात्मक प्रभाव डालता है लेकिन उसे उचित श्रेय नहीं मिलता। फेस्टिवल एक साथ आकर चर्चा के लिए मार्ग प्रदर्शित करते हैं।

Tags

Next Story