नोएडा में 15 सितंबर तक नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उल्लंघन पर मिल सकती है कड़ी सजा

नोएडा (Noida) में 15 सितम्बर तक कोई भी प्राइवेट व्यक्ति या संस्था ड्रोन (Drone) नहीं उड़ा सकती है। अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 12 सितम्बर के दौरे पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ये आदेश नोएडा पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह (Alok Singh) ने दिए हैं। पीएम और सीएम के आने से पहले जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुट गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट के आस-पास @DCPGreaterNoida व @AdcpGreno के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की तलाश में सघन चेकिंग की गई। pic.twitter.com/Mj0tUjKgmz
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 9, 2022
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'वर्ल्ड डेरी समिट-2022' (World Dairy Summit 2022) का शुभारम्भ करने के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर (INDIA EXPO CENTRE) में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी और गृह अमित शाह भी रहेंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है। इंडिया एक्सपो सेंटर के आसपास वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है। इसकी क्रम में गुरूवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने पत्र जारी कर आदेश दिया कि, 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नोएडा में कोई भी प्राइवेट व्यक्ति या संस्था ड्रोन का संचालन नहीं कर सकते। अगर कोई इस आदेश की अवमानना करता है, तो उसके उसपर धारा-188 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लिया तैयारियों का जायजा
कल शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) भी प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नोएडा पहुंचे। उन्होंने इंडिया एक्सपो मार्ट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। एक घंटे तक एक्सपो मार्ट में रहने के बाद मौर्या नोएडा के भाजपा कार्यालय के लिए निकल गये।
गौतम बुद्धनगर स्थित एक्सपो मार्ट में मा0 जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में संपूर्ण कार्यक्रम के प्रारूपों का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की। pic.twitter.com/Vkeg9giT1g
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 8, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS