दिल्ली की सड़कों पर अब दौड़ सकेंगे BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन, सरकार ने हटाई पाबंदियां

दिल्ली की सड़कों पर अब दौड़ सकेंगे BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन, सरकार ने हटाई पाबंदियां
X
दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है। जब से प्रतिबंध लगाया गया था, टैक्सी यूनियन लगातार सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रही थीं।

दिल्ली की सड़कों पर BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल (BS-III and BS-IV Vehicles) वाले चार पहिया वाहन के मालिक अब अपना वाहन चला सकेंगे। बढ़ते प्रदूषण ( Air Pollution) के बीच रविवार को उन पर लगी पाबंदियां को हटा लिया गया है। इससे दिल्ली में पंजीकृत पांच लाख वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। वायु प्रदूषण (Air Pollution) के गंभीर स्तर तक बढ़ने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) के निर्देश पर ऐसे वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध 13 नवंबर तक लागू था और इसे अभी तक बढ़ाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई (AQI) स्तर स्थिर है और इस प्रतिबंध को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है, इसलिए यह सोमवार से प्रभावी नहीं होगा।

हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, अगर एक्यूआई में बढ़ोतरी होती है तो हम स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध लगने के बाद से ही टैक्सी यूनियनों (Taxi Unions) की ओर से सरकार से लगातार प्रतिबंध हटाने की मांग की जा रही थी। दिल्ली में पांच लाख से ज्यादा BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहन पंजीकृत हैं।

वही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई पिछले एक हफ्ते से 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को यह 346 दर्ज किया गया था। गुरुवार को 295, 260, मंगलवार को 372, सोमवार को 354 और पिछले रविवार को 339 था। बता दें कि 201-300 तक एक्यूआई को 'खराब' और 301-400 तक 'बेहद खराब' की श्रेणी में माना जाता है।

Tags

Next Story