Delhi Airport पर उड़ान भरने से पहले बिजली के खंभे से टकराई SpiceJet की फ्लाइट, जानें पूरा मामला

Delhi Airport पर उड़ान भरने से पहले बिजली के खंभे से टकराई SpiceJet की फ्लाइट, जानें पूरा मामला
X
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सोमवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे विमान और खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर मोड़ा जा रहा था।

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सोमवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे विमान और खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर पुशबैक के दौरान हुई, यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर मोड़ा जा रहा था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के अनुसार, आज स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 का दिल्ली और जम्मू के बीच संचलित होने वाली थी।

पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए एक प्रतिस्थापन विमान की व्यवस्था की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान यात्री टर्मिनल (aircraft passenger terminal) से रनवे की ओर बढ़ रहा था जब यह घटना हुई।घटना में विमान और बिजली का खंभा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के बाद विमान को वापस रास्ते में लाया गया और यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया। गौरतलब है कि इस साल फरवरी के महीने में भी दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर (पंजाब) जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। विमान एयर विस्तारा का था।

हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब जा रहे एयर विस्तारा विमान को हाइड्रोलिक ब्रेक काम नहीं करने के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। उस दौरान विमान में कुल 146 यात्री सवार थे। आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) के दौरान एयर पोर्ट अथॉरिटी (airport authority) द्वारा सभी मानकों का अनुपालन किया गया था। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से अमृतसर भेजा गया।

Tags

Next Story