किसानों की बैठक से पहले राकेश टिकैत ने कहा- उम्मीद है समाधान हो जाना चाहिए

सिंघू सीमा (Singhu Border) पर शनिवार को (यानी आज) किसान संगठनों (Farmers Organizations) की बैठक होनी है। इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि उम्मीद है कि आज की बैठक में कोई समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की पूरी टीम और उससे जुड़े तमाम संगठन सिंघू बार्डर की बैठक में मौजूद रहेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि बैठक में एमएसपी, किसानों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, केंद्रीय मंत्री टेनी के खिलाफ कार्रवाई और सरकार द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर हैं, अगर उन पर कुछ सकारात्मक निर्णय लिया जाता है, तो आंदोलन समाप्त हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के आवास पर राज्य सरकार के साथ लंबी बैठक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा है कि आज एसकेएम की बैठक से कुछ उम्मीद है। आज की बैठक में बीज बिल, ट्रैक्टर, बिजली, समिति गठन पर चर्चा होग। उन्होंने कहा कि इन 4 से 5 मुद्दों पर आंदोलन खत्म होगा, जिस पर सभी लोगों की एक राय है। इस बीच राकेश टिकैत ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा।
पीएम मोदी (pm modi) के बयान का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम ने कहा था कि 22 तारीख को किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, इसलिए पहली जनवरी से हमारी आमदनी दोगुनी होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून (agricultural law) वापस लिए जाने के बाद किसान अब एमएसपी (msp) पर गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसके बदले आज किसानों की बैठक हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS