तिहाड़ के कैदियों को बांटी श्रीमद्भगवद्गीता, इस्कॉन द्वारका मंदिर में होगा न्यू ईयर कार्निवाल

साल 2023 के इंतजार के बीच हर तरफ खुशी का माहौल है। लोग नए साल (new year 2023 ) के स्वागत को लेकर तमाम तरह की तैयारियां कर रहे हैं। इन सभी जश्न और तैयारियों के बीच तिहाड़ जेल के कैदी (Tihar Jail Prisoners) भी अपनी निराशाओं से परे कुछ पल की खुशियां संजोने में जुटे हैं। नए साल के मौके पर इस्कॉन द्वारका दिल्ली (ISKCON Dwarka Delhi) ने मानव कल्याण (human welfare) की दिशा कुछ शानदार कदम बढ़ाए हैं।
इस्कॉन द्वारका दिल्ली की ओर से तिहाड़ जेल के कैदियों में श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagavad Gita) का वितरण किया गया है। श्रीमद्भगवद्गीता के वितरण के माध्यम से कैदियों के संकुचित सोच में बदलाव लाने की दिशा में प्रयास किया गया। इस मौके पर कैदियों ने आत्मसुधार की दिशा में यह संकल्प लिया कि वे इस नए साल में अपने जीवन को सुधारने का प्रयास करेंगे।
नववर्ष के मौके पर इसी श्रृंखला में इस्कॉन द्वारका मंदिर प्रांगण में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को दो दिवसीय 'न्यू ईयर कार्निवाल' का आयोजन होने जा रहा है। 1 जनवरी की शाम को विशेष तौर पर अमेरिका से पधारीं ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित गौर मणि माताजी का हरि नाम संकीर्तन भी आयोजन का आकर्षण केंद्र रहेगा। 2023 के लिए कुछ नए संकल्प लेने के साथ ही, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 1 जनवरी को आनंद बाजार फूड स्टॉल में लोग नए-नए व्यंजनों के स्वाद ले सकते हैं। लोगों के लिए इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी होंगे।
न्यू ईयर कार्निवाल के आयोजक व मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा, यूं तो हर दिन नया है, ताज़गी से भरा है क्योंकि हर दिन हमें भगवान से नई ऊर्जा मिलती है। बावजूद इसके हम उन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे, जिन्हें पिछली साल पूरा नहीं कर पाए थे। आगे उन्होंने कहा कि साल में एक बार मंदिर आने वाले लोग, हर महीने आने का संकल्प ले सकते हैं। जो लोग हर महीने आते हैं तो वे प्रतिदिन आने का संकल्प ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान भी इस तरह बच्चों को भी छोटे-छोटे संकल्प लेने की ओर प्रेरित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS