Delhi: आपसी रंजीश में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Delhi: जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके के भलस्वा गांव (Bhalswa village) में आज सोमवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) की गोली (Gun Shot) मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक का नाम भलस्वा गांव निवासी बिजेंद्र यादव उर्फ बबली (50) बताया गया है। इस वारदात को तीन से चार लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवाया है। जहांगीरपुरी पुलिस द्वारा हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें:- Delhi: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कबूतरबाजी में शामिल गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 अरेस्ट
पुलिस के अनुसार, बिजेंद्र यादव प्रापर्टी डीलिंग व केबल का व्यवसाय करता था। वह शालीमार थाने का बीसी था। उस पर हत्या और लूट के करीब 10 केस दर्ज थे। सोमवार को वह गांव के एक भंडारे में शामिल होने पहुंचा था। उसी दौरान तीन से चार लोगों ने उन पर करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां बरसा दी। दो गोली बिजेंद्र के सिर पर लगी। आसपास के लोग घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक की जेब से 66,500 रुपये नकदी बरामद हुई है।
सूत्रों से पता चला कि बिजेंद्र का प्रापर्टी को लेकर गांव के ही एक परिवार से झगड़ा व रंजिश चल रही थी। पुलिस ने हत्यारे की तलाश में कई टीमों को लगाया है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात को इंजाम देने वाले हमलावरों की पहचान कर ली गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS