Farmers Bharat Bandh Updates: किसानों के भारत बंद से दिल्ली के कई रूट ब्लॉक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किये दिशा-निर्देश

Farmers Bharat Bandh Updates: किसानों के भारत बंद से दिल्ली के कई रूट ब्लॉक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किये दिशा-निर्देश
X
Farmers Bharat Bandh Updates: दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी गाइलाइन्स के अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कई रूट्स से सिर्फ हल्‍के वाहन ही आ और जा सकेंगे।

केंद्र द्वारा किसानों की बात न माने जाने पर किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। साथ ही नये कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन का आज 13वां दिन है। भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। वहीं देश के अन्य हिस्सों में भारत बंद का असर दिखने लगा है। लेकिन दिल्ली को लेकर पूरी तरह से सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है। ऐसे में भारत बंद को लेकर दिल्ली ट्रफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी की और कई रूटों को बंद कर दिया है। जबकि कुछ मार्ग से सिर्फ हल्के वाहन को ही गुजरने की अनुमति दी गई है।

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी गाइलाइन्स के अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कई रूट्स से सिर्फ हल्‍के वाहन ही आ और जा सकेंगे। बादुसराय बॉर्डर से सिर्फ हल्‍के वाहन जैसे कार और बाइक ही गुजर सकते हैं। झाटीकारा बॉर्डर को भी केवल हल्‍के वाहनों के लिए खोला गया है। इन मार्गों से बड़े वाहन जैसे ट्रक और बस नहीं गुजर सकेंगे।

बता दें कि किसान संगठनों ने बीते मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के इस भारत बंद का कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया और कई बड़े संस्थान भी किसानों के साथ खड़े है। उधर, नोएडा पुलिस ने कहा कि भारत बंद के आवाह्न के चलते इसका विशेष ध्यान रखा गया है कि जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, यातायात बाधित न हो। जनपद में प्रवेश और निकासी की जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है। जबरन बंद न हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है।

Tags

Next Story