डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ा खुलासा, जानें क्यों मांगी थी दिल्ली आबकारी मामले में दस्तावेजों की कॉपी

दिल्ली (Delhi) में आबकारी नीति (Excise policy) बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के मामले में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मामले में एक नया और बड़ा खुलासा हुआ है। 30 सितंबर को मनीष सिसोदिया ने अपने ओएसडी के जरिए दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के गठन से जुड़े दस्तावेजों की कॉपियां मांगी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर 30 अक्टूबर को आबकारी आयुक्त और अन्य संबंधित विभागों से दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के गठन से संबंधित दस्तावेजों की कॉपियां मांगी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने आरोप लगाया कि सिसोदिया अपने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि वह कथित तौर पर 144.36 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आरोपी हैं। सीबीआई, ईडी, ईओडब्ल्यू और आयकर विभाग द्वारा दिल्ली के शराब घोटाले में चल रही जांच में मनीष मुख्य आरोपी हैं।
सिसोदिया का बीजेपी पर पलटवार
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दिल्ली बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार को विधायकों की खरीद पर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुद्दों को मोड़ने की बजाय यह बताया जाए कि अब तक की जांच में उन्हें क्या मिला। मुझे लगता है उन्हें अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विधायकों को 100 करोड़ रुपये में खरीदते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। ये पैसा किसका था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS