AAP के नेता सत्येंद्र जैन पर महाठग सुकेश का बड़ा खुलासा, दिल्ली के उपराज्यपाल तक पहुंची ये विस्फोटक चिट्ठी

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Mahathag Sukesh Chandrashekhar) के एक पत्र ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सियासत में हड़कंप मचा दिया। हाथ से लिखे इस पत्र में 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों से घिरे सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया है। कॉनमैन सुकेश ने लिखा है कि वह 2015 से आप नेता को जानता है।
सुकेश चंद्रशेखर का दावा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में कहा है कि सत्येंद्र जैन ने उनसे 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन खुद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। पत्र में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे थे। सीबीआई जांच दल को किए गए पैसों का खुलासा किया गया। सीबीआई जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की थी। सुकेश ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन उन्हें धमकी दे रहे हैं। शिकायत वापस लेने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही उन्हें परेशान किया जा रहा है।
जैन ने कई बार किया था तिहाड़ का दौरा
2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मैं तिहाड़ जेल में बंद था और सत्येंद्र जैन ने कई बार यहां का दौरा भी किया था। जब वह जेल मंत्री थे। 2019 में फिर से जैन ने दौरा किया। जिसके बाद सचिव ने मुझे रुपये देने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि हर महीने 2 करोड़ और जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं मिलती रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS