दिल्ली में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, टारगेट किलिंग का था प्लान, कई हिंदू नेता थे निशाने पर

दिल्ली में आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, टारगेट किलिंग का था प्लान, कई हिंदू नेता थे निशाने पर
X
दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी (Arrested Terrorists) के बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली में टारगेट किलिंग (Target Killing) की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।

गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी ( Arrested Terrorists) के बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार आतंकियों से मिली सूचना और अन्य गोपनीय जानकारियों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-अंसार और खालिस्तानी आतंकी संगठन अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली में टारगेट किलिंग (Target Killing) की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकियों नौशाद और जगजीत को टारगेट पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये मिलने वाले थे। दोनों को दिल्ली में टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम देने के लिए कहा गया था। दोनों आईएसआई और लश्कर से जुड़े आकाओं के संपर्क में थे। दोनों को हिंदूवादी नेताओं की हत्या कर देश में माहौल खराब करने को कहा गया था।

पुलिस के मुताबिक जहांगीर पुरी से पकड़े गए आतंकी जगजीत और नौशाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 27 जनवरी को बजरंग दल नेता की हत्या के बाद दूसरी घटना 31 जनवरी को होनी थी। इसमें कांग्रेस (Congress) के एक बड़े नेता की हत्या की जानी थी। इस घटना को ऐसे समय अंजाम दिया जाना था जब वह नेता देशव्यापी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस टारगेट की सफलता के बाद तीसरा टारगेट शिवसेना के एक नेता की हत्या का था।

पुलिस के मुताबिक जहांगीर पुरी से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आतंकियों के निशानदेही पर दिल्ली के भलस्वा डेयरी (Bhalswa Dairy) स्थित एक घर से एक युवक का शव और दो हथगोले बरामद किए थे। युवक का शव तीन टुकड़ो में था। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने शव के आठ टुकड़े कर दिए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, आतंकियों के मोबाइल फोन से बरामद वीडियो को देखने के बाद इस पूरी घटना के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े हैं।

वीडियो देखने से पता चलता है कि आतंकियों ने डेमो के तौर पर युवक की हत्या करने के बाद घटना का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो कनाडा में बैठे हैंडलर को भेजा गया है। इसमें आतंकियों ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनके इरादे और भी भयावह हैं। 37 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि आतंकियों ने युवक के शव के तीन नहीं बल्कि आठ टुकड़ों में काटा था।

Tags

Next Story