Anil Baijal Corona Positive: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

राजधानी दिल्ली (Delhi Corona) में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। एलजी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने कहा कि वह अपने आवास पर आइसोलेशन में चले गए हैं। इस दौरान वह दिल्ली में काम करना और निगरानी करना जारी रखेंगे।
I have tested positive for COVID with mild symptoms.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) April 30, 2021
Have isolated myself since the onset of symptoms and all those who were in contact with me have been tested.
Will continue to function and monitor the situation in Delhi from my residence.
आगे लिखा कि लक्षणों की शुरुआत के बाद से खुद को अलग कर लिया है और उन सभी लोगों से मेरे अपील है जो मेरे साथ संपर्क में थे। वह लोग भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में 24,235 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 395 मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में अब तक 11,22,286 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। शहर में अब तक 15,772 लोग जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 10.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय 97,977 मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS