AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, साकेत कोर्ट से मिली जमानत

देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत (Saket Court) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी है। मदनपुर खादर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-encroachment drive) में बाधा डालने के बाद कल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार (Arrested) किया था।
लेकिन अब दिल्ली पुलिस की तमाम दलीलों के बावजूद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। वही इस मामले में पुलिस ने कोर्ट को दलील दी की अमानतुल्लाह हबीचुअल ऑफेंडर है। इनके खिलाफ जमीन हड़पने और मारपीट करने का मामला दर्ज है। इस बात पर भी जोर दिया गया कि उनके जमानत पर जाने से कानून-व्यवस्था ( Law and order) बिगड़ सकती है।
लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद इन दलीलों को खारिज कर दिया। वही जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रोहिणी और करोल बाग इलाकों में कार्रवाई की. दिल्ली के तीन नगर निगम एसडीएमसी, एनडीएमसी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम पर भाजपा का शासन है।
नगर निकाय ने 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया था, जहां कुछ दिनों पहले हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद रोक दिया गया था। इसके बाद शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, द्वारका और नजफगढ़ जैसे इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS