बाइक सवारों ने अपने दोस्तों को बुलाकर कार सवारों को पीटा

बाइक सवारों ने अपने दोस्तों को बुलाकर कार सवारों को पीटा
X
दिल्ली की सड़कों पर लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छोटी छोटी बातों पर गुस्से में आकर मारपीट करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला के भजनपुरा इलाके में देखने को मिला जहां बाइक सवार दो युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाकर कार सवार तीन लोगों को बेरहमी से पीटकर फरार हो गए।

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छोटी छोटी बातों पर गुस्से में आकर मारपीट करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला के भजनपुरा इलाके में देखने को मिला जहां बाइक सवार दो युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाकर कार सवार तीन लोगों को बेरहमी से पीटकर फरार हो गए। आरोपियों ने एक युवक के सिर पर ईंट से भी हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

पीड़ित कुलदीप (25) की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कुलदीप, भजनपुरा के संजय मोहल्ला में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी सदर बाजार में गिफ्ट की दुकान हैं। कुलदीप के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्त गौरव व सचिन के साथ सदर बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे भजनपुरा के पंजाब डेयरी के पास पहुंचे, तभी अचानक उनकी कार बंद हो गई।

वह कार को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक लगातार हॉर्न बजाने लगे। थोड़ी देर बाद दोनों युवक बाइक आगे निकाल कर कार के आगे खड़ी कर दी। उनके बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच एक युवक ने फोन कर अपने दो और दोस्तों को मौके पर बुला लिया। उनके पहुंचते ही चारों ने उन पर हमला कर दिया। सड़क किनारे पड़े ईंट उठाकर सिर पर मारने लगे। उनके दोस्त गौरव व सचिन बचाव में आए तो उनको भी बेरहमी से पीटा।

Tags

Next Story