बाइक सवार बदमाशों ने युवक का फोन छीना, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

बाइक सवार बदमाशों ने युवक का फोन छीना, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी
X
नई दिल्ली के शकरपुर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमशों ने एक युवक का फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौक से भागने लगे। युवक ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की बाइक का पीछा किया और बदमाशों की बाइक पीछे से पकड़ ली।

नई दिल्ली के शकरपुर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमशों ने एक युवक का फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौक से भागने लगे। युवक ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की बाइक का पीछा किया और बदमाशों की बाइक पीछे से पकड़ ली। इससे बदमाशों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए।

इस दौरान युवक व बदमाशों को चोटे लगी। युवक ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग गया। पकड़े गए बदमाश का नाम मो.साहिब (18) है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक समयक जैन (22) मालवीय नगर में सपरिवार रहता है। वह मयूर विहार फेस-एक की एक निजी कंपनी में काम करता हैं। शनिवार रात करीब आठ बजे वह दफ्तर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गीता कॉलोनी पुश्ता रोड कट पर पहुंचा। इसके बाद बस से उतकर पैदल ही लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर जाने लगा। इसी दौरान वह फोन पर किसी से बात करने लगा।

तभी गीता कॉलोनी की तरफ से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसका मोबाइल फोन लूटकर भागने लगे। समयक जैन ने बदमाशों का पीछा किया और उनकी बाइक पीछे से पकड़ ली। बदमाश बाइक लेकर गिर गए। इस दौरान समयक जैन को भी चोटे लगी। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश तुरंत पैदल ही भाग गया।

Tags

Next Story