बेखौफ बदमाश : सरेराह ईट-पत्थर से युवक की पीट-पीटकर की हत्या

बेखौफ बदमाश : सरेराह ईट-पत्थर से युवक की पीट-पीटकर की हत्या
X
नोएडा के फेस—2 कोतवाली एरिया के भंगेल में एक युवक की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों से युवक की कहासुनी हो गई। जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नोएडा (Noida) के फेस-2 कोतवाली एरिया के भंगेल में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों से युवक की कहासुनी हो गई। जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार भंगेल निवासी गुल्लू शनिवार देर रात अपने दोस्तों के साथ बियर ला रहा था। जब वह भंगेल चैतन्य बिल्डिंग के पास पहुंचा। उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने मामूली कहासुनी को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान गुल्लू गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोग मृतक गुल्लू को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों से कहासुनी के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जहां मृत घोषित कर दिया है। सीसीटीवी फूटेज खंगाली जा रही है। हत्या की घटना को बदमाशों ने बीच मार्केट में अंजाम दी। भीड़भाड़ वाला एरिया होने के बाद भी बदमाशों ने आराम के साथ घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। भंगले की चैतन्य बिल्डिंग के पास लगने वाले शनि बाजार में यह घटना हुई।

Tags

Next Story