मौज मस्ती के लिए बाइकों की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौज मस्ती के लिए बाइकों की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
नई दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को पकड़ा है जोकि मौज-मस्ती के लिए गाड़ियां चुराता था। पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइकों को मन भर के चलता था। बाद में वह उन्हें अपने सहयोगी की मदद से ठिकाने लगा देता था।

नई दिल्ली की गाजीपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को पकड़ा है जोकि मौज-मस्ती के लिए गाड़ियां चुराता था। पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइकों को मन भर के चलता था। बाद में वह उन्हें अपने सहयोगी की मदद से ठिकाने लगा देता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस के रूकने का इशारा करते ही आरोपी का सहयोगी मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने आरोपी कृष्णा को मौके पर ही दबोच लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि बाइक नोएडा इलाके से चोरी की हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags

Next Story