Bird Strike: दिल्ली जा रही Akasa Air की फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Bird Strike: दिल्ली जा रही Akasa Air की फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
X
अहमदाबाद (Ahmedabad) से दिल्ली आ रही अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई हैं। इस घटना में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त (Part Damaged) हो गया

अहमदाबाद (Ahmedabad) से दिल्ली आ रही अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई हैं। इस घटना में विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त (Part Damaged) हो गया, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने यह जानकारी दी। यह घटना गुरुवार सुबह की है।

जब यह हादसा हुआ तब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था। यह बोइंग 737 मैक्स 8 विमान था। इसमें हादसे के वक्त यात्री भी सवार थे। पक्षी टकराने से विमान का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए (DGCA) के मुताबिक, अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) की फ्लाइट संख्या क्यूपी-1333 ने गुरुवार सुबह अहमदाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। जब यह 1900 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी एक पक्षी उससे टकरा गया।

इसके बाद जब विमान दिल्ली पहुंचा तो हादसे में हुए नुकसान का पता चला है। डीजीसीए ने कहा है कि विमान को दिल्ली में एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित (Aircraft On Ground Declared) कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यह विमान फिलहाल उड़ान नहीं भर पाएगा। विमान की जांच कर गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा।

इससे पहले अक्टूबर में मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के केबिन में जलने की गंध के कारण मुंबई लौटा दिया गया था। बाद में पता चला कि उक्त गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Tags

Next Story