भाजपा ने सिसोदिया पर लगाये आरोप, कहा- कोरोना वायरस को लेकर दिल्लीवासियों को डराने की कोशिश की

दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोविड-19 के साढ़े पांच लाख मामले होने की आशंका जता कर लोगों को 'डराने' की कोशिश की लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। जून में आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा था कि दिल्ली में जुलाई अंत तक कोविड-19 के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं और मरीजों के लिए 80,000 बेड की जरूरत पड़ेगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए कि उसने लोगों को डराने की कोशिश क्यों की? सिसोदिया ने तो दावा किया था कि जुलाई अंत तक कोरोना वायरस के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं। मुद्दे पर सिसोदिया या आप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम हुए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार, केंद्र और शहर के दो करोड़ लोगों समेत अन्य के 'समन्वित प्रयासों' के कारण कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 1,34,403 हो गयी। वर्तमान में कुल 10,743 मरीज हैं। संक्रमण से 3396 मरीजों की मौत हो चुकी है और बाकी 1,19,724 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली की स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गयी थी और मध्य जून में जब गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया तो कोविड-19 के मामले घटने लगे, बेड की उपलब्धता बढ़ गयी और अब केजरीवाल सरकार इसका श्रेय ले रही है।
दिल्ली में कल से शुरू होगा सीरो-सर्वे
राष्ट्रीय राजधानी में सीरो-सर्वे का अगला चरण शनिवार को शुरू होगा। अधिकारी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति का विस्तारपूर्वक विश्लेषण करने के लिए पांच दिनों के इस सर्वेक्षण को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 22 जुलाई को घोषणा की थी कि पिछले सर्वेक्षण के नतीजों का विश्लेषण करने के बाद यह फैसला किया गया है कि हर महीने ऐसे और सर्वेक्षण कराए जाएंगे ताकि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए बेहतर नीतियां बनाई जा सके। अगला सीरो-सर्वे एक से पांच अगस्त तक चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS