BJP का दिल्ली में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान होगा शुरू, आदेश गुप्ता समेत कार्यकर्ता लोगो को बाटेंगे मास्क

BJP का दिल्ली में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान होगा शुरू, आदेश गुप्ता समेत कार्यकर्ता लोगो को बाटेंगे मास्क
X
देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीजेपीजा कोरोना जागरूकता अभियान चलाएगी।

देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बीजेपीजा कोरोना जागरूकता अभियान चलाएगी। जिसमें बीजेपी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएंगे साथ ही लोगो को मास्क भी बाटेंगे।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गरीब आदमी मास्क नहीं खरीद सकता है। वो 2 हजार रुपये का जुर्माना कैसे देगा। ऐसें में भारतीय जनता पार्टी अपना फर्ज निभा रही है और जो गरीब जरूरतमंद हैं जिनके पास मास्क खरीदने के भी पैसे नहीं हैं। उनके बीच मास्क वितरित कर रही है। साथ ही मास्क न पहनने वालों को भी भाजपा के कार्यर्ता और नेता जागरूक कर रही हैं।

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने आम आदमी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल ने जारी कर दिया है। जिसमें मास्क न पहनने, गुटखा थूंकने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर 2 हजार का जुर्माना लगेगा।

Tags

Next Story