मनीष सिसोदिया के रिकॉर्डेड मैसेज की भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत

मनीष सिसोदिया के रिकॉर्डेड मैसेज की भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत
X
दिल्ली भाजपा के नगर निगम चुनाव प्रमुख आशीष सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उनका ध्यान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस रिकॉर्डेड टेलीफोन मैसेज की ओर आकृष्ट किया है

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के नगर निगम चुनाव प्रमुख आशीष सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उनका ध्यान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस रिकॉर्डेड टेलीफोन मैसेज की ओर आकृष्ट किया है जिसमें वे भाजपा के प्रति अपवादक एवं भ्रमात्मक प्रचार कर रहे हैं। आशीष सूद ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप बौखला गई है और अब उसके विधायकों के बाद खुद-उपमुख्यमंत्री सिसोदिया मतदाताओं को धमका रहे हैं,जनता 4 दिसम्बर को केजरीवाल दल को जवाब देगी।

उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता केजरीवाल सरकार की पहचान बन चुके हैं और जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। खुद आप नेताओं को अपनी खोई जमीन का एहसास हो रहा है। सूद ने अपने पत्र में कहा है कि आप ने इस रिकॉर्डेड टेलीफोन मैसेज के लिए चुनाव आयुक्त की संबंधित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मोनिटरिंग कमेटी से भी अनुमति नहीं ली गई है। पत्र में कहा गया है कि आप ने इस तरह बिना अनुमति के रिकॉर्डेड मैसेज भेजकर चुनाव आयोग के इस संबंध में 28 मई 2015 को जारी आदेश का उल्लंघन कर रही है। सूद ने चुनाव आयुक्त को मनीष सिसोदिया के रिकॉर्डेड मैसेज की प्रति भी भेजी है और मांग की है कि चुनाव आयुक्त इस मामले में हस्तक्षेप कर आप पर कार्रवाई करे।

Tags

Next Story