America के अखबार में छपी सिसोदिया की फोटो तो BJP नहीं कर पाई तारीफ हजम, CM केजरीवाल का तंज, जानें पूरा मामला

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर छापेमारी (Raid) की है। यह छापा दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर मारा गया है। सीबीआई (CBI) की इस कार्रवाही को लेकर मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल (Education Model) की तारीफ हुई और मनीष सिसोदिया की तस्वीर अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के पहले पन्ने पर छपी, उसी दिन केंद्र ने मनीष के घर सीबीआई (CBI) भेजी। सीबीआई में का स्वागत है। हम पूरा सहयोग करेंगे। पूर्व में भी कई जांच और छापेमारी हुई थी।
जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ
कुछ नहीं निकला। फिर भी कुछ नहीं निकलेगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पर पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। वे इसे रोकना चाहते हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर छापेमारी और गिरफ्तारी (Arrest) हो रही है। 75 साल में जिसने भी अच्छा काम करने की कोशिश की उसे रोक दिया गया। इसलिए भारत पीछे छूट गया। दिल्ली के अच्छे कामों को नहीं रुकने देंगे।
इससे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) के पेज को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि दिल्ली ने भारत को गौरवान्वित किया है। दिल्ली मॉडल (Delhi Model) अमेरिका के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर है। मनीष सिसोदिया स्वतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS