Delhi Riots: दिल्ली के खौफनाक दंगे का एक साल पूरा, कपिल मिश्रा ने फिर दिया विवादित बयान

दिल्ली दंगे (Delhi Violence 2020) का आज एक साल पूरा हो गया है। आज ही के दिन दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भयंकर दंगे हुए थे। ये दंगा पिछले तीन दशकों में सबसे खौफनाक माना गया। जिसमें कई लोग मारे गये और कई लोग घायल हो गए। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में दंगे हुए थे। इस दंगे में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी देखने को मिली थी। वहीं, इस मामले में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने फिर से इस मामले को लेकर बयान दिया है।
बीते दिन, दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फिर से वही करेंगे, जो पिछले साल 23 फरवरी को किया था। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली हिंसा का एक साल हो गया है, इसलिए यह बात दोबरा बोलना चाहता हूं। पिछले साल 23 फरवरी को जो किया था, अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा करूंगा। कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र भी लिखा है। मिश्रा ने पत्र के स्क्रीन शॉट्स भी पोस्ट किए हैं। उन्होंने एलजी से निवेदन किया है कि पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन का घर गिराया जाए।
उन्होंने लिखा है कि परम आदरणीय उपराज्यपाल महोदय, यह पत्र अत्यंत दुख क्षोब व आक्रोश की भावना से, न्याय व कानून के पालन की प्रार्थना करते हुए लिख रहा हूं। बता दें कि कपिल मिश्रा ने पिछले साल पूर्वोत्तर दिल्ली में सीएए के समर्थन में एक रैली का नेतृत्व किया था और पुलिस को चेतावनी दी थी कि वे इस क्षेत्र से सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटा दें। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद हिंसा और बढ़ गई थी। अगले दिन जिले में दंगे हुए, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS