Virendra Sachdeva ने दिल्ली सेवा विधेयक का किया स्वागत, कहा- भ्रष्ट शासन से मिलेगी मुक्ति

दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने मंगलवार को संसद में दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi service bill) पेश किये जाने का स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि इस विधेयक के पारित होने से दिल्ली में उचित भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने न्यायालय के आदेश के बाद मिली प्रशासनिक शक्तियों का दुरुपयोग कर अफसरों को धमकाने और अपनी मनमानी (Arbitrary) करने की कोशिश की।
भर्ती नियमों का उल्लंघन
अरविंद केजरीवाल सरकार की मनमानी का एक ज्वलंत उदाहरण इसके 437 पार्टी कैडर की आकर्षक फेलोशिप नौकरियों (Fellowship Jobs) पर नियुक्ति है। केजरीवाल सरकार ने नौकरशाहों को भर्ती नियमों का उल्लंघन करने के लिए मजबूर किया। यहां तक कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण के नियमों का भी उल्लंघन किया गया। केजरीवाल सरकार द्वारा शक्तियों के इस तरह के दुरुपयोग ने केंद्र सरकार (Central Government) को हस्तक्षेप करने और एक अध्यादेश लाने के लिए मजबूर किया, जिसे आज का विधेयक प्रतिस्थापित करेगा। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान विपक्षी एकता के दिखावे को उजागर करेगा, क्योंकि कई विपक्षी सांसद या तो मतदान से दूर रहेंगे या विधेयक का समर्थन करेंगे, जैसा कि बीजेपी ने घोषणा की है।
Also Read: Delhi Ordinance: कल लोकसभा में पेश होगा अध्यादेश संबंधी बिल, सदमे में आ सकती है केजरीवाल सरकार!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS