भाजपा ने दिल्ली को बनाया कूड़ेदान और आवारा पशुओं की राजधानी: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मतदान से एक दिन पूर्व शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली को कूड़े के ढेर और आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया। इसलिए लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।
मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट किया कि एमसीडी में 15 साल रही भाजपा ने देश की राजधानी को कूड़े के ढेर और आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया। इस बार जनता साफ सफाई और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनायेगी। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के तहत आज चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS