भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने की घोषणा, युवाओं के लिए फ्री टीकाकरण कैंप लगवाएंगे

दिल्ली में कोरोना की दवाई (Corona Medicine) की जमाखोरी (Black Marketing) के भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोषी पाए गए। जिसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह निःशुल्क टीकाकरण शिविर (Vaccination Camp) लगवाएंगे। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब फेबीफ्लू दवा का भंडारण किया गया था। इसके वजह से बाजार में इस दवाई की कमी हो गई थी।
उनका यह बयान दिल्ली सरकार (Delhi Government) के औषधि नियंत्रक द्वारा हाईकोर्ट ( Delhi High Court) को यह सूचित करने के कुछ घंटे के बाद आया है कि गंभीर की संस्था को अनाधिकृति तरीके से फेबीफ्लू दवा का भंडारण करने और उसे कोविड-19 मरीजों के बीच वितरित करने का दोषी पाया गया है।
इससे पहले दिन में गंभीर ने अपने ट्वीट में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उद्धृत करते हुए लिखा कि मैं इंसान हूं और मानवता को प्रभावित करने वाली चीजें मुझे प्रभावित करती हैं-सरदार भगत सिंह। एक अन्य ट्वीट में क्रिकेटर से सांसद बने नेता ने कहा कि गौतम गंभीर फ़ाउंडेशन अस्पतालों के साथ मिलकर निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगा रहा है।
उनकी यह घोषणा ऐसे समय में आई जब बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रक ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन अनाधिकृत तरीक़े से फेबीफ्लू की खरीद करने और कोविड-19 मरीजों के बीच इसके वितरण का दोषी पाया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि भाजपा सांसद ने परोपकार का काम किया, लेकिन इससे दवा की कमी हुई और समाज को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS