अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
X
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद भी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले। पीएम मोदी आज मुख्यमंत्री के साथ करेंगे बैठक।

कोरोना संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा नेता और अभिनेता आ रहे है। इसबीच ही (MP Manoj Tiwari) सांसद मनोज तिवारी भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। वहीं उनके ट्वीट करते ही उनके फैंस ने दुआएं शुरू कर दी है। बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने पिछले 2 3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो टेस्ट कराया। मेरी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 2 3 दिनों में जो भी संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट जरूर करवा लें। मैं डॉक्टर के संपर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं।

मनोज तिवारी दिल्ली में रहते है। इस समय दिल्ली में देश के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने भयावह रूप धारण कर लिया है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। इस पर अंकुश लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन भी लगाया है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के नये मामलों में इजाफा हो रहा है। हर दिन कई सौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। अब हालात ऐसे हो गये है कि दिल्ली में बेड कम बचे है। ज्यादातर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही ऑक्सीजन को लेकर चिख पुकार मचने लगी है।

Tags

Next Story