मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
X
नई आबकारी नीति 2021 (New Excise Policy) को लेकर दिल्ली का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस नीति से शुरू से ही आमने-सामने हैं।

नई आबकारी नीति 2021 (New Excise Policy) को लेकर दिल्ली का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस नीति से शुरू से ही आमने-सामने हैं। अब बीजेपी इस नीति को जनविरोधी बताकर और भ्रष्टाचार का हवाला देकर कर इसका विरोध कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले पिछले हफ्ते भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) ने कहा था कि जब तक मनीष सिसोदिया को कैबिनेट से नहीं हटाया जाता या वह खुद इस्तीफा नहीं देते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तना-तनी चल रही है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित होने के बाद यह मामला थोड़ा ठंडा पड़ने लगा था। अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई आबकारी नीति की जांच सीबीआई को सौंप दी है, जिससे एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी जंग तेज हो गई है।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) के इस नए कदम पर आप पार्टी के नेता बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता के चलते बीजेपी दिल्ली सरकार (Delhi Government) के काम में बाधा डाल रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी अब फिर से सड़क पर उतर आई है और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है। वही दोनों पक्षों के रुख से साफ है कि शराब नीति को लेकर विवाद और बढ़ेगा।

Tags

Next Story