Delhi Chhath Puja: घाटों पर छठ पूजा प्रतिबंध को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

Delhi Chhath Puja: घाटों पर छठ पूजा प्रतिबंध को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
X
Delhi Chhath Puja: दिल्ली में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के सदस्यों ने कोविड महामारी के मद्देनजर घाटों पर सामुदायिक छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के सदस्यों ने कोविड महामारी के मद्देनजर घाटों पर सामुदायिक छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना वायरस को लेकर पब्लिक स्थलों पर छठ पूजा मनाने से साफ इनकार कर दिया है।

इस फैसले से पूर्वांचल के लोगों में रोष है और कई छठ पूजा संघर्ष समिति के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले कांग्रेस ने भी जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि हमारी मांग है कि इस महापर्व को नहीं रोकना चाहिए। इस साल भी इस पर्व का आयोजन होना चाहिए, इसलिए दिल्ली सरकार बाकी आयोजन की तरह छठ पूजा के लिए भी कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी करें। ताकि सीमित संख्या में ही लोग जगह-जगह ये पर्व मना पाये, लेकिन यह नहीं हो सकता है कि यह पर्व नहीं मनाया जाए।

उन्होंने दिल्ली के एलजी को मांग वाली ज्ञापन भी सौंपने की बात कही। आपको बता दें कि 4 दिवसीय यह पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाता है। पिछले साल, दिल्ली सरकार की ओर से इस पर्व के आयोजन के लिए यमुना नदी समेत कुल 1,108 छोटे बड़े घाट बनवाए गए थे।

Tags

Next Story