BJP ने ओमिक्रॉन की तैयारी को लेकर दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री समेत कई नेता राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त

BJP ने ओमिक्रॉन की तैयारी को लेकर दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री समेत कई नेता राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त
X
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है। उन्होंने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से दिल्ली के लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है। उन्होंने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से दिल्ली के लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है। प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि सरकार कोरोना के नए रूप ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने पहली और दूसरी लहर से कोई सबक नहीं सीखा है।

पहले की तरह मरीजों की रोकथाम और इलाज की तैयारी को लेकर फिर से झूठे दावे किए जा रहे हैं। सरकार को झूठे दावे करने के बजाय कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजधानी की जनता पर ओमीक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है। लोगों को इससे बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की बजाय मुख्यमंत्री, मंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक राजनीतिक पर्यटन ( Political Tourism) में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन से सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर विश्वास नहीं किया जा सकता। पहली और दूसरी लहर से पहले भी ऐसे ही बड़े दावे किए गए थे और जब मामले बढ़ने लगे तो दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाथ खड़े कर दिए।

दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen) और दवा की कालाबाजारी हुई। दिल्लीवालों को अपना बचाव करने के लिए छोड़ दिया गया। केंद्र सरकार (Central Government) के हस्तक्षेप के बाद स्थिति में सुधार हुआ था। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को ओमीक्रॉन से बचाने में बीजेपी अपना पूरा सहयोग देगी। सरकार को भी सिर्फ घोषणाएं करने के बजाय गंभीरता से काम करना चाहिए।

Tags

Next Story