MCD चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये बड़े वादे

MCD चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये बड़े वादे
X
एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर, भाजपा ने गुरूवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

राजधानी दिल्ली में अगले महीने एमसीडी चुनाव (MCD Election) एक चुनाव होने वाले है। जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कास ली है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरूवार को नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

जिसमें 'जहां झुग्गी है, वहां माकन का जिक्र किया गया हैं। ये घोषणा पत्र दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को जारी किया। बताया जा रहा है कि राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार अगर भाजपा के घोषणा पत्र में झुग्गी, वहां मकान का वादा काम कर गया तो भाजपा चौथी बार जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है।


Tags

Next Story