भाजपा ने आप विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ दिल्ली चुनाव आयुक्त को भेजी शिकायत

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली चुनाव आयुक्त को मतदाताओं को धमकाने की शिकायत की है। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को अपने जारी बयान में कहा कि जैस-जैसे दिल्ली नगर निगम का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, आम आदमी पार्टी के नेताओं की बौखलाहट बढ़ती जा रही है और वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट पर उतर आएं हैं। आज आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव का ताजा मामला सामने आया है जहां वह अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासपुरी वार्ड के लोगों को खुलेआम धमका रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दोगे तो यहां कोई विकास कार्य नहीं करुंगा, जितनी नाली भर जाए साफ नहीं कराऊंगा।
इस संदर्भ में गुरुवार को दिल्ली भाजपा की न्यायिक एवं चुनाव मामलों की समिति के संयोजक नीरज एडवोकेट ने दिल्ली के चुनाव आयुक्त को विधायक महेंद्र यादव की बुधवार रात की एक वीडियो रिकॉर्डिंग का टेप उपलब्ध कराकर मांग की है कि चुनाव आयुक्त इस मामले में न्यायानुसार सख्त कार्रवाई करें। अपनी शिकायत में नीरज एडवोकेट ने कहा कि मतदाताओं को इस तरह से धमकाना ना सिर्फ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना है बल्कि रिप्रजेन्टेंशन ऑफ पीपुल एक्ट धारा 123(2) के अंतर्गत इसे भ्रष्टाचार भी कहा जाएगा क्योंकि यह मतदाता को स्वतंत्रता से मत देने से रोकने का प्रयास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS