भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जारी किया आप नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का एक स्टिंग वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मुकेश गोयल पैसों की लेन-देन करते हुए और एक जूनियर इंजीनियर को धमकाते हुए साफ सुने और देखे जा सकते हैं। यह स्टिंग वीडियो शुक्रवार को एक प्रैसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने जारी किया। इस प्रैसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना एवं श्री अजय सहरावत उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी का चरित्र कैसा है, उसका प्रमाण एक स्टींग ऑपरेशन के जरिए सबके सामने आ चुका है।
प्रेसवार्ता में एक वीडियो दिखाया गया जिसमें केजरीवाल के सबसे खास और निगम चुनाव के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पूर्व पार्षद मुकेश गोयल पैसों की लेन-देन करते हुए और एक जूनियर इंजीनियर को धमकाते हुए साफ सुने और देखे जा सकते हैं। पात्रा ने कहा कि आप की वास्तविकता ही भ्रष्टाचार पर आधारित है। जबकि आप मुखिया अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले कहा करते थे कि हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है भ्रष्टाचार को उजागर करना। लेकिन आज इनके भ्रष्टाचार के कारनामें किस्तों में बाहर आ रहे हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में छोटी अवधी में आम आदमी पार्टी ने अव्वल भ्रष्टाचारी बनकर दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश गोयल केजरीवाल के खास और वफादार हैं जिसका नतीजा है कि उन्हें मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। जबकि नगर निगम से जुड़ा कोई भी निर्णय केजरीवाल बिना मुकेश गोयल से सलाह किए बिना नहीं लेते हैं। पात्रा ने कहा कि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुकेश गोयल इंजीनियर को बुलाकर दिवाली होने और गिफ्ट बांटने की बात कर रहा है।
इतना ही नहीं वीडियो में इंजीनियर को ज्यादा से ज्यादा उगाही करने वाले क्षेत्र में ट्रांसफर करने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टिंग मास्टर के सबसे खास मुकेश गोयल का स्टिंग होना बताता है कि गत अनेक वर्षों से वह किस तरह से उगाही करते रहे हैं। आज इस सब के संरक्षक अरविंद केजरीवाल हैं और वीडियो में मुकेश गोयल जो कह रहे हैं वह उनकी भाषा है लेकिन सिखाई स्क्रिप्ट केजरीवाल की है।
पात्रा ने कहा कि वीडियो में मुकेश गोयल साफ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इससे पहले भी वे रातो रात एक इंजीनियर को एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पैसे लेकर बनवा चुके हैं। मुकेश गोयल ऑफिसर को साफ शब्दों में कह रहा है कि तुम कितना ला सकते हो ये खुद बता दें क्योंकि 150 जगहों पर ड्यूटी लगी हुई है तो हर जगह पहुंचना है। डॉ. पात्रा ने कहा कि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुकेश गोयल इंजीनियर को एक बड़ी राशि लाने का दवाब डाल रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर 20-50 हज़ार की बात हो तो यहां वापस भी मत आना। मुकेश गोयल ने वीडियो में खुलकर कहा है कि उनकी सरकार में हर पेड़ पर एक भ्रष्ट बैठा है।
पात्रा ने मंत्री सत्येन्द्र जैन की बेल खारीज होने का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार अब पूरी तरह से सबके सामने है और दिल्ली जानना चाहती है कि केजरीवाल बताएं कि पैसा उगाही के स्टिंग में फंसे पार्षद मुकेश गोयल और निगम चुनाव टिकट बिक्री में लिप्त विधायकों अखिलेश पति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता को कब पार्टी से बर्खास्त करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS