The Kashmir files को लेकर बीजेपी का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- अगर वह फिल्म देखेंगे तो...

The Kashmir files को लेकर बीजेपी का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- अगर वह फिल्म देखेंगे तो...
X
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) का अपमान किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) का अपमान किया है। अगर ये फिल्म झूठी है तो सीएम केजरीवाल इसे दिल्ली में बैन कर करके दिखाएं।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखा था। इसके लिए गुरुवार को महादेव रोड स्थित फिल्म डिवीजन में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने का निमंत्रण ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को डर था कि अगर वह फिल्म देखेंगे तो कोई खास समूह उनसे नाराज हो जाएगा।


उन्हें बताना चाहिए कि वह किस मजबूरी के चलते कश्मीरी हिंदुओं के जनसंहार की सच्चाई बताने वाली फिल्म के समर्थन में नहीं बोल रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में अपने संबोधन में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की बात तो दूर उन्होंने इसे अच्छी फिल्म मानने से परहेज किया। उनके संबोधन से लगता है कि उनका कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता देश के खिलाफ बात करने वालों का समर्थन कर रहे हैं। अलगाववादियों की कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग का समर्थन किया है। आप नेता भी जेएनयू में राष्ट्र विरोधी बातें करने वालों का समर्थन करते रहे हैं। इन लोगों की सच्चाई को इस फिल्म में सामने रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। यह आप के नेताओं की संस्कृति को दर्शाता है।

Tags

Next Story