दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में धमाका, अदालत की कार्यवाही निलंबित

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में धमाका, अदालत की कार्यवाही निलंबित
X
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में गुरुवार सुबह एक धमाका हुआ। इस हादसे में चार लोग मामूली से रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में गुरुवार सुबह एक धमाका हुआ। इस हादसे में चार लोग मामूली से रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनते ही आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका शॉर्ट सर्किट की वजह से लैपटॉप (laptop) में हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सुबह 10:40 बजे कोर्ट में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। हालांकि इस घटना के बाद अदालत ने अपनी कार्यवाही को निलंबित कर दिया है।

गोली चलने की उड़ी अफवाह

जैसे ही डिवाइस में धमका हुआ तो कोर्ट में गोली चलने की अफवाह फैल गई। पुलिस का कहना है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह धमाका हुआ है। पुलिस मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है।

Tags

Next Story