मोमोस न देने पर नाबालिग पर फेंका खौलता तेल, आरोपी फरार

नई दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके में मोमोज न देने पर एक युवक ने दुकान पर बैठे एक नाबालिग के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चला रहा है। घायल का नाम शिवम (12) है। बताया जा रहा है कि घायल बुरी तरह झुलस गया है। शालीमार बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हरीश कुमार हैदरपुर इलाके में सपरिवार रहते हैं और वह मोमोज की दुकान चलाते हैं। रविवार को अपनी दुकान पर मौजूद थे। जरूरी काम के चलते उन्हें दुकान से जाना पड़ा। तो वह अपने भतीजे शिवम को दुकान पर बैठाकर चले गए। इसी बीच एक युवक वहां आया और शिवम से मोमोज देने के लिए कहने कहा।
इस पर शिवम ने युवक से कहा की वह मोमोज नहीं दे सकता। चाचा के आने के बाद आपको मोमोज मिलेगे और चाचा थोड़ी देर में आने वाले है। इतना सुनते ही युवक नाराज हो गया और वह शिवम से झगड़ा करने लगा। इसी बीच युवक ने दुकान में खौलते तेल वाली कढाही शिवम के ऊपर फेंक दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS