Noida Crime: पिस्टल के साथ लड़के ने ली सेल्फी तो हुई मौत, हैरान रह गया परिवार

Noida Crime: पिस्टल के साथ लड़के ने ली सेल्फी तो हुई मौत, हैरान रह गया परिवार
X
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं मृतक के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व कार की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

(Noida Crime) नोएडा में युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गई। लेकिन यह गोली खुद उससे चली थी। क्योंकि युवक अपनी से पिस्टल के साथ खिलवाड़ कर सेल्फी ले रहा था। जिसके बाद अचानक उसे गोली चल गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के समय कार चला रहे उसके साथी ने फौरन घायल युवक को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्ट्रर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वहीं मृतक के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व कार की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सौरभ मावी के नाम से हुई है जो ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर निवासी है। सौरव अपने साथी नकुल उस नंदू शर्मा के साथ विसरख थाना क्षेत्र के पतवाडी गांव में अपने एक मित्र सचिन के वहां उससे मिलने जा रहे थे, जब उनकी कार एसीई चौराहे के पास पहुंची, इसी दौरान रास्ते में सौरभ ने अपनी पिस्टल निकालकर उसके साथ खेलने लगा और मोबाइल कैमरे से सेल्फी लेने लगा। उसका मानना था कि पिस्टल में गोली नहीं हैं। लेकिन चेंबर में गोली मौजूद थी। उसने जैसे ट्रिगर दबाया तो गोली चल गई। और पिस्टल से निकली गोली सौरभ को जा लगी उसके दोस्त ने सौरव को फौरन शारदा अस्पताल ले गया लेकिन वह बच नहीं सका।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरिश्चंद्र ने बताया कि सौरभ की गोली लगने की सूचना उसके मित्र नंदू ने दी। इसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने नंदू को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि जिस पिस्टल से सौरभ की मौत हुई है वह लाइसेंसी था या नहीं।

Tags

Next Story