सोसाइटी की लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसा रहा 10 साल का बच्चा, मोबाइल पर वीडियो देखता रहा गार्ड

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एक सोसाइटी (Society) में एक दस साल का बच्चा (ten year old child) लिफ्ट (lift) में फंस गया। बच्चा 45 मिनट तक लिफ्ट में चीखता-चिल्लाता रहा। सोसायटी में उस समय दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। बिल्डिंग में लगी स्क्रीन पर लिफ्ट के अंदर का पूरा दृश्य सुरक्षा गार्ड देख सकता हैं, लेकिन मोबाइल पर वीडियो देखने में मशगुल सुरक्षा गार्ड की बच्चे पर नजर नहीं पड़ी। बच्चे के माता-पिता ने बिल्डिंग प्रबंधन के खिलाफ बिसरख कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी का है। बच्चा अपने माता पिता के साथ सोसायटी में नीचे आयोजित हो रहे दुर्गा महोत्सव में सम्मलित होने के लिए आया था। रात करीब 11 बजे तक बच्चा सोसायटी के दूसरे बच्चों के साथ ही खेल रहा था। बच्चे के माता-पिता ने करीब साढ़े 11 बजे घर जाने के लिए बच्चे को इधर-उधर देखा तो बच्चा नहीं मिला। बच्चे के खोने की खबर से बच्चे के माता-पिता और सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो पुलिस और बिल्डिंग प्रबंधन को सूचना दी गई। इसी दौरान बच्चे के सोसायटी के एफ टावर की लिफ्ट में बच्चे के फंसे होने की जानकारी मिली। सोसायटी के लोगों और मैनेजमेंट ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चा एफ टावर के 14 और 15 वें फ्लोर के बीच लिफ्ट में करीब 45 मिनट से फंसा हुआ था।
सुरक्षा गार्ड की लापरवाही से आफत में आई बच्चे की जान
पूरे मामले में सुरक्षा गार्ड की भारी लापरवाही सामने आई है। बच्चा लगातार 45 मिनट तक लिफ्ट में चीखता-चिल्लाता रहा। लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। जिसका दृश्य बिल्डिंग में लगी स्क्रीन पर दिखता है, लेकिन बिल्डिंग का गार्ड मोबाइल पर वीडियो देखने में मशगुल था। उसने लिफ्ट की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पहले भी कई बार सोसायटी में लिफ्ट खराब हो चुकी है और लोग फंस चुके हैं। फिर भी बिल्डिंग प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS