Brij Bhushan Singh ने किया था महिला पहलवानों का यौन शोषण, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Brij Bhushan Singh ने किया था महिला पहलवानों का यौन शोषण, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा
X
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा दायर चार्जशीट में नया खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में दायर चार्जशीट में महिला पहलवानों के यौन शोषण की बात सामने आई है।

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दायर चार्जशीट में नया खुलासा हुआ है। इससे पहले 7 जुलाई को कोर्ट ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण को समन भेजा था। इसमें अदालत ने बृजभूषण सिंह से 18 जुलाई को पेश होने को कहा है। कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में महिला पहलवानों के यौन शोषण की बात सामने आई है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की चार्जशीट के मुताबिक, पीड़िता ने 6 जगहों का जिक्र कर बताया कि उसके साथ इन स्थानों पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने छेड़छाड़ की। अभी तक की जांच के आधार पर बृजभूषण पर यौन शोषण (Sexual exploitation), छेड़छाड़ (Molestation) और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है। इसके अलावा सजा भी दी जा सकती है। इस चार्जशीट में कुल 21 गवाहों के बयान की बात की गई है, जिनमें 6 ने सीआरपीसी के धारा (Section) 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है।

मेरे पास आपको मसाला देने के लिए कुछ नहीं: बृजभूषण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कई इवेंट्स के फोटोग्राफ (Photographs) और कुछ वीडियो (Videos) दिए थे, जो चार्जशीट का हिस्सा है। इसमें पहलवानों द्वारा मुहैया कराए गए कई फोटोग्राफ हैं, जिनमें से एक फोटो पहलवान विनेश फोगाट का ब्रजभूषण सिंह के साथ सिरीफोर्ट स्टेडियम का है। उस फोटो में फोगाट कई लोगों के साथ तस्वीर खिंचा रही हैं और बृजभूषण सिंह पहलवान फोगाट का हाथ पकड़े हुए है। इस मुद्दे पर जब बृजभूषण से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास बोलने के लिए और आपको मसाला देने के लिए कुछ नहीं है।

Also read: यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने बृजभूषण को भेजा समन, 18 जुलाई को पेशी

प्रियंका ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना

इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और अदालत में उसे सजा दिलवाई जाए। भाजपा सरकार (BJP Government) में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) करने वाले आरोपी को बचाया जाता है, मामले को दबाया जाता है, जांच में मामले को रफा-दफा किया जाता है।’’

Also read: Wrestlers Case: यौन उत्पीड़न मामले में सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुनवाई

Tags

Next Story