बजट में दिल्ली पुलिस को मजबूत बनाने के लिए रखा गया खास ख्याल, बढ़ाई इतनी मोटी रकम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Budget) पेश किया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अत्याधुनिक बनाने के लिए उन्हें इस बजट में पिछले साल के मुकाबले 1701 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं। पुलिस को 2021-22 के बजट में जहां 8654.26 करोड़ रुपये मिले थे, तो वहीं 2022-23 के बजट के लिए उन्हें 10355.29 करोड़ रुपये मिले हैं।
वही अधिकारियों का कहना है कि इस नए बजट से दिल्ली पुलिस को मजबूत करने काफी सहायता मिलेंगी। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 के बजट में दिल्ली पुलिस को स्थापना से संबंधित खर्च के लिए 9808 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाने के लिए बजट में 287 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इस राशि से सीसीटीवी के अलावा विभिन्न अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे, जिससे कानून व्यवस्था ( Law and Order) और संचार व्यवस्था जैसे साइबर हाईवे और डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम (Digital Trunking Radio System) को बढ़ावा मिलेगा। यह राशि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम समेत कुछ योजनाओं पर भी खर्च की जा सकती है।
इसके अलावा पुलिस के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 259 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस राशि से कार्यालय भवन, आवासीय भवन, नए पुलिस मुख्यालय के रख-रखाव का कार्य किया जायेगा। साथ ही यह राशि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लिए नए मकान बनाने पर खर्च की जाएगी ताकि पुलिसकर्मियों (Policemen) के रहने की समस्या का समाधान हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS