कर्जदारों से बचने और पुलिस सिक्योरिटी पाने के लिए बिल्डर ने खुद रची साजिश, गिरफ्तार

कर्जदारों से बचने और पुलिस सिक्योरिटी पाने के लिए बिल्डर ने खुद रची साजिश, गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के प्रीत विहार थाना इलाके में एक बिल्डर ने कर्जदारों से बचने और पुलिस सिक्योरिटी पाने के लिए खुद साजिश रच डाली। आरोपी ने खुद कुरियर से अपने घर एक धमकी भरा पत्र भिजवाया और 25 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बिल्डर पत्र को लेकर थाने पहुंचा।

नई दिल्ली के प्रीत विहार थाना इलाके में एक बिल्डर ने कर्जदारों से बचने और पुलिस सिक्योरिटी पाने के लिए खुद साजिश रच डाली। आरोपी ने खुद कुरियर से अपने घर एक धमकी भरा पत्र भिजवाया और 25 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बिल्डर पत्र को लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने बिल्डर की डिटेल रिकॉर्ड निकाली। इसके बाद पुलिस को बिल्डर पर ही शक हुआ। जांच के बाद पुलिस ने बिल्डर के करीबी पीओपी ठेकेदार अशोक यादव (37) को दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बिल्डर के कहने पर काम किया था। इसके बाद पुलिस ने बिल्डर गौरव जैन (40) को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बीएससी (ऑनर्स) और एमबीए करने के बाद वह सिद्धार्थ होम्स ब्रैंड से बिल्डिंग बनाने लगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (ईस्ट) दीपक यादव ने बताया कि गत 29 दिसंबर को प्रीत विहार थाने में बिल्डर गौरव जैन ने इस मामले की शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी प्रीत विहार और वीरेंद्र पुंज की देखरेख में एक टीम बनाई गई। टीम में एसएचओ आकाश रावत और एसआई नीरज और कांस्टेबल कपिल के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

टीम ने बिल्डर व उसके कर्मचारियों के अलावा उसके जानकारों के फोन की सीडीआर डिटेल निकाली। सीडीआर डिटेल निकालने के बाद पुलिस को बिल्डर पर शक हुआ। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध टूट गया जिसकी शिनाख्त अशोक यादव के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने यह लेटर बिल्डर गौरव जैन के कहने पर ही पोस्ट किया था। इससे वह लगातार घर पर आकर पैसे मांगने वाले लेनदारों से छुटकारा पाना चाहता था। इसके बाद पुलिस ने गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story