CM YOGI के जाते ही नोएडा में चला बुलडोजर, हटाया गया दुकानों के आगे का अतिक्रमण

CM YOGI के जाते ही नोएडा में चला बुलडोजर, हटाया गया दुकानों के आगे का अतिक्रमण
X
ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्केट में आज बुलडोज़र चलाकर अवैध अतिक्रमण को ढहाया गया। इस कार्यवाई का दुकानदारों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज नोएडा के जगत फार्म में भी अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। संबंधित दुकानदारों ने नोएडा अथॉरिटी की कार्रवाई का विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते एक नहीं चली। दुकानदारों का आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिना कोई नोटिस दिए ही उनकी दुकानों के आगे तोड़फोड़ की है। गुस्साए दुकानदारों ने बाजार बंद करके अथॉरिटी व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 12 सितंबर को नोएडा पहुंचे थे। दो दिन तक नोएडा रहने के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के हालात का भी जायजा लिया। सीएम योगी के जाते ही आज से नोएडा प्राधिकरण एक्शन में आ गया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम आज सुबह पुलिस के साथ ग्रेटर नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा-1 स्थित जगत मार्केट पहुंची। इसके बाद दुकानदारों को चेताया गया कि अवैध अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। तय समय पर जब कब्ज नहीं हटाया गया तो बुलडोजर की मदद से अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

संबंधित अधिकारियों का कहना है कि इन दुकानदारों ने दुकान के आगे प्लेटफॉर्म और रैंप बना रखे हैं, जोकि अवैध है। इनसे बाजार में रोज जाम की स्तिथि बनती है। दुकानदार इस जगहों को किसी दुसरे व्यक्ति को देकर अवैध किराया भी वसूलते हैं। इसको लेकर लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं। इसके बाद टीम ने सभी दुकाओं के आगे बनी अवैध रैंप और प्लेटफॉर्म को तोड़ दिया।

दुकानदारों ने की जमकर नारेबाजी

उधर, दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने नोटिस दिए बिना ही यह कार्रवाई कर दी है। दुकानदारों का कहना था कि कोई भी निर्माण अवैध नहीं है। सड़क पर जलभराव होता है। ऐसे में उन्होंने यह निर्माण करवाया था ताकि पानी दुकान के भीतर न घुस सके। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें जलभराव की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। गुस्साए दुकानदारों ने अथॉरिटी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सूचना मिलने के बाद डीसीपी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने शिकायत पत्र देकर अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Tags

Next Story